India Post GDS Recruitment 2024 में (ग्रामीण डाक सेवा) GDS के पदों के लिए निकले भर्ती कुल 44000 से भी ज्यादा की भर्ती निकली है India Post ने जो की काफी लोगो के सपने की सरकारी नौकरी को सच करेगा India Post हर साल ये भर्ती निकलता है जिसमे बम्पर भर्ती होती है इसका आवेदन 15 July से ही सुरु हो चूका है जो की India Post के वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किया गया है इस फॉर्म को भरने से पहले इसके प्रक्रिया को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा पढ़े और फिर आवेदन के लिए आगे बढे।
India Post GDS क्या है
India Post की GDS भर्ती हर साल निकलती है इसका पूरा नाम (ग्रामीण डाक सेवा) जो की गांव क्षेत्र में डाक सहायक के पद के लिए होती है जिसमे तीन प्रकार की भर्तियां निकलती है जो ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ऐबीपीएम) या डाक सेवक के रूप में होता है जिसमे (बीपीएम) का मुख्या काम India post Payments Bank (IPPB) में होगा और बात करे (ऐबीपीएम) की तो इसमें कैंडिडेट को घर जेक documents की पुष्टि के साथ जमा/भुगतान/अन्य लेनदेन भी करना होगा और डाक सेवक का कार्य (ऐबीपीएम) के जैसा है और साथ ही पोस्ट भी घर पहुंचने होंगे।
Overview | Detail |
Organization Name | India Post |
Post Name | India Post GDS Recruitment 2024 |
Total Post | 44228 |
Start Date | 15 July 2024 |
Last Date | 05 August 2024 |
Qualification | 10th |
Job Type | Govt. |
Apply Mode | Online |
Official Website | indiapostgdsonline.gov.in |
Table of Contents
India Post GDS Recruitment 2024 Eligibility criteria
ग्रामीण डाक सेवा GDS की भर्ती के लिया कुछ योग्यता है जो कैंडिडेट के पास होनी चाहिए सबसे पहले कैंडिडेट 10th पास होना चाहिए और दूसरा आपको अपनी लोकल भाषा आणि चाहिए और इस पोस्ट के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल की होनी चाहिए इस पोस्ट में हर केटेगरी के लिए अलग अलग Age Relaxation है जो निचे दिया गया है।
India Post GDS Recruitment 2024 Documents Required
इस भर्ती के आवेदन के लिए आपको इन तीन डॉक्यूमेंट के आवस्यकता पड़ेगी:
- Aadhar Card
- 10th marksheet
- Scanned Recent Photo in .JPG/.JPEG less then 50kb
- Scanned Signature in .JPG/.JPEG less then 50kb
India Post GDS Recruitment 2024 Salary
GDS की पोस्ट में 2 प्रकार के सैलरी दी जाती है जो BPM और ABPM/dak Sevak का है जो निचे दिया गया है:
India Post GDS Recruitment 2024 Important Dates
Application Begin Date | 15 July 2024 |
Last Date for Apply Online | 05 August 2024 |
Edit/Correction Last Date | 08 August 2024 |
Result | Notified Soon |
India Post GDS Recruitment 2024 How to apply
ग्रामीण डाक सेवा (GDS) को ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका इस प्रकार है:
- सबसे पहले आपके इसके अधिकृत वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाने होगा
- जिसके बाद आपकी अपने Name, E-mail Id, DOB जैसी आसान डिटेल भरकर रजिस्टर करना होगा
- जिसके बाद आपको Application Fees भरना होगा जो की General/EWS को Rs.100 और बाकी सबके लिए निशुल्क है
- जिसके बाद आपको Apply Online पर क्लिक करके अपनी बाकी की डिटेल ध्यानपूर्वक भरना होगा
- जिसके बाद आपको Photo & Signature अपलोड करना होगा जो की 50kb से काम की होनी चाहिए
- जिसके बाद आपको एक बार पूरी जानकारी को अच्छे से Review करके सबमिट करना होगा
- अब आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को Apply Online के ऑप्शन में जाके चेक कर सकते है
Also Read
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 18वीं क़िस्त से पहले करा ले ये काम वरना आ सकती है समस्या
India Post GDS Recruitment 2024 Application Fees
India Post GDS की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग केटेगरी के लिए अलग है जो की आपको निचे देखने को मिल जायेगा
General / OBC | Rs. 100/- |
SC / ST / PH | Rs. 0/- (nil) |
All Category Female | Rs. 0/- (Exempted) |
FAQ
India Post GDS Recruitment 2024 की लास्ट Date क्या है?
Ans. 05 August 2024
What is GDS post qualification?
Ans. 10th Pass
What is the duty of GDS in post office?
Ans. India Post की GDS भर्ती हर साल निकलती है इसका पूरा नाम (ग्रामीण डाक सेवा) जो की गांव क्षेत्र में डाक सहायक के पद के लिए होती है जिसमे तीन प्रकार की भर्तियां निकलती है जो ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ऐबीपीएम) या डाक सेवक के रूप में होता है जिसमे (बीपीएम) का मुख्या काम India post Payments Bank (IPPB) में होगा और बात करे (ऐबीपीएम) की तो इसमें कैंडिडेट को घर जेक documents की पुष्टि के साथ जमा/भुगतान/अन्य लेनदेन भी करना होगा और डाक सेवक का कार्य (ऐबीपीएम) के जैसा है और साथ ही पोस्ट भी घर पहुंचने होंगे।
2 thoughts on “India Post GDS Recruitment 2024: 44,228 पोस्ट की बम्पर भर्ती मात्र 10वीं पास पर आवेदन”