Railway Recruitment 2024 10वीं के मेरिट पर निकली 2424 पदों की भर्ती आवेदन यहाँ करे

Railway Recruitment 2024 ने RRC CR Apprentice की बम्पर पोस्ट की भर्ती निकली है। जो की ITI कर रहे विद्यार्थी के लिए है रेलवे ने कुल 2424 Vacancy निकली है इस प्रकार की भर्ती रेलवे हर साल निकलती है। यह ऐसी भर्ती है जिसमे कोई एग्जाम नहीं होता है। ये भर्ती पूरी तरह से 10वीं कक्षा के आधार पर होता है आवेदन करने के बाद इसका रिजल्ट Merit के आधार पर निकलता है इस RRC CR Apprentice की भर्ती की क्या योगयता है और आवेदन की प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने से पता चल जायेगा।

Railway CR Apprentice 2024 क्या है?

Railway CR Apprentice 2024 केंद्रीय रेलवे द्वारा चलाया गया इस ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जो की ITI के विद्यार्थी के लिए होता है जिसमे विद्यार्थियों को अलग अलग Trade में ट्रेनिंग दी जाती है जिसके दौरान रेलवे विद्यार्थियों को Stipend देती है। जो Rs. 7000/- प्रति माह है। इस Railway CR Apprentice से बहुत से लाभ है जिससे की विद्यार्थि को स्थायी (Permanent) नौकरी रेलवे में मिलने का ज्यादा संयोग होता है। जिसमे की उनकी सैलरी 50,000 से 60,000 तक मिल सकता है ये ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 वर्ष का होता है जिसके बाद Apprentice सर्टिफिकेट भी मिलता है।

Railway Recruitment 2024 Overview

भर्ती का नामRailway CR Apprentice 2024
विभागकेंद्रीय रेलवे विभाग
कुल पोस्ट2424 पोस्ट
सैलरीStipend Rs. 7000/- Per Month
नौकरीGovt.
Apply Online Date16th July 2024
Last Date15th August 2024
Apply ModeOnline
Application FeesRs. 100/-
अधिकृत वेबसाइटrrccr.com

Railway Recruitment 2024 Eligibility

Railway CR Apprentice 2024 की भर्ती की योगयता 2 प्रकार है जो की कैंडिडेट की Qualifications और आयु सिमा है:

Qualifications

  • Railway CR Apprentice में आवेदन के लिए कैंडिडेट को 10वीं कम से कम 50% से पास होना अनिवार्य है।
  • कैंडिडेट को ITI पास होना चाहिए जिसका NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट हो।

Age Limit

  • Minimum Age: 15 Years
  • Maximum Age: 24 Years
  • Extra age Relaxation as per Notification for Reserved Categories and Person with Disabilities

Railway Recruitment 2024 Required Documents

Railway CR Apprentice की जरुरी दस्तावेज की सूची आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो की अनिवार्य है:

  • Recent Scanned Photo (Size 3.5 X 3.5)(cm) 20Kb – 70Kb in .JPG/.JPEG
  • Scanned Signature (Size 3.5 X 3.5)(cm) 20Kb – 30Kb in .JPG/.JPEG
  • 10th Marksheet
  • ITI Marksheet of All Semester
  • Caste Certificate (if Applicable)
  • Disability Certificate (If Applicable)
  • Ex-serviceman Discharge Certificate (If Applicable)

Also Read:

India Post GDS Recruitment 2024: 44,228 पोस्ट की बम्पर भर्ती

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 18वीं क़िस्त से पहले करा ले ये काम वरना आ सकती है समस्या

Railway CR Apprentice 2024 क्लस्टर पोस्ट पर भर्ती

Railway ने CR Apprentice को कुछ राज्यों में लेने का फैसला किया है जो की कुछ इस प्रकार है:

Cluster State WiseTotal Vacancy
Mumbai Cluster1594
Pune Cluster192
Solapur Cluster76
Bhusawal Cluster296
Nagpur Cluster144
Total Posts2424

Railway Recruitment 2024 Important Dates

Important DatesDetail
Notification Out Date16th July 2024
Apply Online Start Date16th July 2024
Last Date15th August 2024
Fee Payment Last Date15th August 2024

Railway Recruitment 2024 Apply Online

Railway CR Apprentice 2024 के भरने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • आपको CR Apprentice के अधिकृत वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको “Click Here to Register” पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको एक Registration Form जिसमे आपके अपनी निजी Details को भरना होगा।
  • जिसके बाद Details को सबमिट करके आपको Login कर लेना है।
  • जिसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन शुल्क देकर सभी जानकारी को ठीक से मिलकर सबमिट कर देना है।
  • बस अब आप आवेदन स्थिति को देख सकते है और रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
Our Home PageClick Here
RRC CR Apprentice Notification DownloadClick Here
RRC CR Apprentice Apply Direct LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

Conclusion

Railway CR Apprentice ITI विद्यार्थोयों के लिए Railway द्वारा दिया हुआ एक बहुत अच्छा वरदान है जिससे की कैंडिडेट को Railway में स्थायी रूप से नौकरी लगने की सईयोग बढ़ जानता है और विद्यार्थी के खर्चा करने लायक Rs. 7000/- प्रति माह की Stipend भी मिलता है अगर आप भी ITI कर रहे है और सरकारी नौकरी है सपना देख रहे है तो रेलवे में अनुभव प्राप्त करने का ये अवसर आपको नहीं गवाना चाहिए इस Apprentice से आपको और कंपनियों में भी काफी छूट मिलेगी आपको भी कोई जानकर अगर ITI कर रहा है तो ये आर्टिकल उसे जरूर शेयर कीजिये।

1 thought on “Railway Recruitment 2024 10वीं के मेरिट पर निकली 2424 पदों की भर्ती आवेदन यहाँ करे”

Leave a Comment